झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED ACTION: सेना जमीन खरीद मामले के अलावा कई अन्य खरीदारियां भी संदिग्ध, संदेह के घेरे में न्यूक्लियस मॉल

सेना की जमीन खरीद मामले में (ED in Army Land Purchase Case) जांच कर रही ईडी को रांची में कई जमीन खरीद के मामले संदिग्ध नजर आ रहे हैं. इस मामले में रांची का न्यूक्लियस मॉल भी संदेह के घेरे में हैं.

ED ACTION Apart from army land purchase case many other purchases are also suspicious
ED ACTION Apart from army land purchase case many other purchases are also suspicious

By

Published : Nov 8, 2022, 2:24 PM IST

रांची:ईडी रांची में सेना की जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री की जांच कर रही है (ED in Army Land Purchase Case). इस दौरान एजेंसी को कई जमीनों की खरीद बिक्री संदिग्ध होने के साक्ष्य मिले हैं. जांच के दौरान यह भी तथ्य भी सामने आया कि रांची कॉलेज की जमीन को भी माफियाओं ने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने में इस्तेमाल कर लिया है.

ये भी पढ़ें:रांची में सेना की जमीन खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा मामला, ED ने विष्णु अग्रवाल को भेजा समन

बरियातू स्थित सेना की जमीन को फर्जीवाड़ा कर हड़पने की साजिश की जांच कर रही ईडी को और भी कई सारी जानकारियां हासिल हुईं हैं. ईडी को यह जानकारी भी हासिल हो चुकी है कि सेना की जमीन को फर्जीवाड़ा कर हड़पने की साजिश में कौन कौन अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं. जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सभी से इसी महीने पूछताछ की जाएगी. दूसरी तरफ बरियातू में सेना की जमीन के अलावा सेना की सिरमटोली जमीन खरीद मामले की जांच भी ईडी ने शुरू कर दी है.


न्यूक्लियस मॉल भी संदेह के घेरे में:रांची के लालपुर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल की जमीन की खरीद को भी ईडी संदेहास्पद मान रही है. ईडी को सूचना मिली है कि रांची विश्वविद्यालय का हॉस्टल न्यूक्लियस की जमीन पर हुआ करता था, लेकिन बाद में कागजात गायब कर इस जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई. इस मामले में ईडी रांची विश्वविद्यालय जाकर भी जांच करेगी.

जमीन संबंधी कई रिकार्ड ईडी ने मांगे:ईडी ने रांची में जमीन संबंधी कई रिकॉर्ड रजिस्ट्री आफिस से मांगे हैं. सेना की अलग-अलग जमीनों की खरीद फरोख्त ये जुड़े कागजात, जमीन के सारे रिकार्ड की मांग की गई है. वहीं रांची में अलग अलग नेचर की जमीन भी गलत तरीके से बेचे जाने का सनसनीखेज मामला एजेंसी के समक्ष आया है. सेना की जमीन की खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़े के जरिए रांची में रियल स्टेट में बड़ा घोटाला सामने आने का अंदेशा ईडी के अधिकारियों को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details