झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्वकर्मा पूजा का उल्लास कोरोना काल के कारण रहा फीका, ऑटो चालकों के जीवन यापन पर कोरोना काल का कहर - ऑटो चालकों के जीवन यापन पर कोरोना काल का कहर

रांची में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा इस बार सादगी के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार ऑटो चालकों की स्थिति काफी खराब है, जिस वजह से इस बार इस त्यौहार को लोग साधारण तरीके से ही मना रहे.

ecstasy of vishwakarma worship faded due to Corona period in ranchi, विश्वकर्मा पूजा का उल्लास कोरोना काल के कारण रहा फीका
विश्वकर्मा भगवान की मूर्ती

By

Published : Sep 17, 2020, 3:52 PM IST

रांचीः कोरोना काल के कारण इस बार की विश्वकर्मा पूजा के रौनक फीका पड़ गया है. बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा इस बार सादगी के साथ मनाया जा रहा है. वजह है कोरोना महामारी जिस कारण वाहन के परिचालन क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

देखें पूरी खबर

काफी तंगहाली का दौर

ऑटो चालक यूनियन की ओर से विश्वकर्मा पूजा तो की जा रही है, लेकिन सादगी के साथ ऑटो संघ का कहना है कि इस बार महामारी के कारण पूरी तरह से ऑटो खड़ी रही. लगभग 3 महीने पूरी तरह से ऑटो का परिचालन बंद रहा. ऐसे में लोगों को खाने-पीने की दिक्कतें हैं, तो ऐसे में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा कैसे मना सकते हैं. ऑटो चालक यूनियन के सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण ऑटो चालकों के बीच काफी समस्या है. अपने ऑटो की सर्विसिंग या मोबिल पलटी तक नहीं करवाने का पैसा है. ऐसे में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है.

और पढ़ें- बोकारो: माओवादियों ने 16वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर चिपकाया पोस्टर

सुरेंद्र ने कहा कि साल में एक बार बड़े ही धूमधाम से हम ऑटो चालक यूनियन की ओर से यह पर्व को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता था, लेकिन इस बार महामारी के कारण ऑटो चालकों के जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद ऑटो चालक यूनियन की ओर छोटे-मोटे पंडाल बना कर विधिवत विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जा रही है. इस बार महामारी का काल है आने वाले वर्ष में बहुत ही धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details