रांचीः कोरोना काल के कारण इस बार की विश्वकर्मा पूजा के रौनक फीका पड़ गया है. बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा इस बार सादगी के साथ मनाया जा रहा है. वजह है कोरोना महामारी जिस कारण वाहन के परिचालन क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
काफी तंगहाली का दौर
ऑटो चालक यूनियन की ओर से विश्वकर्मा पूजा तो की जा रही है, लेकिन सादगी के साथ ऑटो संघ का कहना है कि इस बार महामारी के कारण पूरी तरह से ऑटो खड़ी रही. लगभग 3 महीने पूरी तरह से ऑटो का परिचालन बंद रहा. ऐसे में लोगों को खाने-पीने की दिक्कतें हैं, तो ऐसे में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा कैसे मना सकते हैं. ऑटो चालक यूनियन के सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण ऑटो चालकों के बीच काफी समस्या है. अपने ऑटो की सर्विसिंग या मोबिल पलटी तक नहीं करवाने का पैसा है. ऐसे में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है.
और पढ़ें- बोकारो: माओवादियों ने 16वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर चिपकाया पोस्टर
सुरेंद्र ने कहा कि साल में एक बार बड़े ही धूमधाम से हम ऑटो चालक यूनियन की ओर से यह पर्व को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता था, लेकिन इस बार महामारी के कारण ऑटो चालकों के जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद ऑटो चालक यूनियन की ओर छोटे-मोटे पंडाल बना कर विधिवत विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जा रही है. इस बार महामारी का काल है आने वाले वर्ष में बहुत ही धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा.