रांचीःपिछले तीन वित्तीय वर्षों से देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है. इससे उबारने में वित्तीय वर्ष 2022-23 झारखंड का बजट काफी लाभदायक सिद्ध होगा. ये बातें राजकोषीय अध्ययन संस्थान के निदेशक और अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहीं.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री
हरीश्वर दयाल ने कहा कि बजट का आकार बड़ा होने से राज्य का विकास तेज गति से होता है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों को देखेंगे तो राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर पिछले बजट की तूलना में करीब 6 फीसदी अधिक खर्च करने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, सराकर ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया, जो सराहनीय है.