रांची: झारखंड में वैक्सीन की कमी के चलते 18+ के लिए टीकाकरण पर ग्रहण लगने वाला है, इसकी शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य के देवघर, धनबाद और चतरा जिले में 18+ के लिए वैक्सीन समाप्त हो गया. वहीं कई जिलों में यह 29 मई तक समाप्त हो जाएगा. रांची जिले में भी 18 प्लस वालों के लिए ज्यादा से ज्यादा दो दिनों का स्टॉक बचा है. राज्यभर में कुल मिलाकर लगभग 80 हजार वैक्सीन ही बचे हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात
18+ के लिए राज्य सरकार वैक्सीन निर्माता से खरीदती है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां 45+ के लिए केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है, तो वहीं 18+ के लिए झारखंड सरकार अपने खर्च पर वैक्सीन की खरीद करती है, लेकिन हर महीने राज्य को कितना वैक्सीन उपलब्ध होगा, यह भारत सरकार तय करती है.
राज्य में 18+ के लिए अब महज 80 हजार के करीब वैक्सीन उपलब्ध
राज्य में वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए IAS अधिकारी अंजनी डोडे ने बताया कि झारखंड को हर महीने जरूरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं मिल रहा है, मई महीने में मात्र 5 लाख से कुछ ज्यादा वैक्सीन मिला है, जिसमें से 80 हजार के करीब वैक्सीन बचा हुआ है.