हैदराबादः शनिदेव न्याय के देवता है. शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं. यानी जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा, शनि उसे वैसा ही फल देंगे. शनिदेव के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो जाता है और बुरे प्रभाव से कंगाल हो जाता है. शनि की साढ़े साती और ढैय्या को बेहद कष्टकारी माना गया है लेकिन कई बार इस दौरान शनि की कृपा से लाभ भी होता है.
ये भी पढ़ें-शनि की 'साढ़े साती' से घबराएं नहीं, इन उपायों से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
सूर्य पुत्र शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है जबकि वे केवल दंड के विधान के तहत कर्मों का फल देते हैं. शनिदेव के बारे में ये भी मान्यता है कि यदि वे प्रसन्न हो जाएं, तो व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. ज्योतिषाचार्य पीएस त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को बताया कि शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है, बस थोड़ी सावधानी और संयम की आवश्यकता है.
शनि को प्रसन्न करने के आसान उपाय
- गरीबों, भिखारियों और रोगियों की सेवा नियमित रूप से करें.
- अतिथियों का तिरस्कार ना करें और भरपूर सम्मान दें.
- शनिवार के दिन काली गाय को पहली रोटी खिलाएं.
- काले कुत्ते को मीठी रोटी पर तेल लगाकर खाने को दें.
- शनिवार को सरसों का तेल दान करें.
- हर दिन भगवान हनुमान की पूजा करें.
- शनिवार को मां काली की पूजा करें.
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- प्रदोष व्रत करने से शनि अनुकूल होते हैं.
- हमेशा धर्म मार्ग का अनुसरण करें.
ये भी पढ़ें-राहु से परेशान हैं तो करें ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत