रांची: जिले के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में विकसित किया गया पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ओपन एयर बटरफ्लाई पार्क (खुला तितली उद्यान) सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है. इसका लोकार्पण 7 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, पर्यटक कर सकेंगे तितलियों का दीदार
88 प्रजातियों की तितलियां: रांची शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिरसा चिड़ियाघर परिसर में यह उद्यान ‘एक्वैरियम’ के ठीक सामने 20 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है. यहां 88 से अधिक प्रजाति की रंग-बिरंगी तितलियों का खूबसूरत संसार आबाद होगा. इनके भोजने के लिए होस्ट एवं नेक्टर प्लांट लगाए गए हैं, वहीं करीब 800 वर्गफीट का कंजर्वेटरी बनाया गया है.
2 करोड़ की लागत से निर्माण: तितलियों के प्रजनन के लिए कई नर्सरी भी विकसित की गई है, जहां तितलियां लार्वा और अंडे दे रही हैं. बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि उद्यान के विकास पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. यहां सैलानियों के लिए सेल्फी प्वाइंट सहित कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. चिड़ियाघर प्राधिकरण झारखंड में पाई जाने वाली अधिकांश प्रजातियों जैसे ट्वनी कोस्टर, सार्जेंट, बुश ब्राउन, बैरोनेट, प्लेन टाइगर, लेमन पैंसी, कॉमन सेलर और अन्य को उद्यान में रखने की कोशिश करेगा.
तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 29 जून, 2017 को उद्यान का शिलान्यास किया था. हालांकि, इस परियोजना पर काम की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई. इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण भी परियोजना में देरी हुई. तितली उद्यान के रखरखाव पर सालाना 25 लाख रुपये का खर्च आएगा. पार्क के बगल में ही पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मछलीघर पहले से स्थापित है.
इनपुट- आईएएनएस