रांची: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय इस्ट जोन कुलपति महासम्मेलन का 19 और 20 दिसंबर को आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में पूर्वी क्षेत्र के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. इसकी जानकारी झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आनंद कुमार यादव ने दी.
100 से अधिक कुलपति लेंगे हिस्सा
झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आनंद कुमार यादव ने कहा कि इस ईस्ट जोन सम्मेलन में बेस्ट ग्लोबल एजुकेशनल लर्निंग सिस्टम की दिशा में भारतीय उच्च शिक्षा विषय पर विशेष रूप से चर्चा होगी जहां पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों के100 से अधिक कुलपति शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य है आधुनिक वैश्विक पटल पर उच्च शिक्षा में परिवर्तन लाने के साथ विद्यार्थियों को तकनीकी और वैचारिक ज्ञान देना.