रांची: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप का रेल यातायात पर भी असर नजर आने लगा है. कई रेल मंडलों में ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं. इससे रेलवे इन रेल मंडलों से गुजरने वाली ट्रेन रद्द करना शुरू कर दिया है. बीते दिनों रेलवे ने तीन-चार मई से झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन को स्थगित कर दिया था. अब पूर्वी रेलवे की 16 ट्रेन अगले आदेश तक बंद कर दी गईं हैं.
झारखंड में 7 मई से नहीं चलेंगी 16 ट्रेन, रांची के यात्रियों को भी होगी दिक्कत - रांची रेल मंडल
पूर्वी रेलवे ने 16 ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. इस आदेश से रांची रेल मंडल की भी ट्रेन प्रभावित हुई हैंं. इससे रांची के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करने की आशंका पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी नहीं मिल रही मुक्ति, अंतिम संस्कार में लग रहा 24 घंटे से ज्यादा वक्त
लॉक डाउन में मिली छूट के बाद धीरे-धीरे देशभर में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया था. रांची रेल मंडल में 41 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिलहाल हो रहा है. कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रहीं हैं. इधर एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. इससे एक तरफ मरीजों की आवाजाही से इसके प्रसार पर अंकुश नहीं लग रहा है, दूसरे ट्रेन में यात्री भी कम मिल रहे हैं. इससे रेलवे ने देश भर के कई रेल मंडलों की ट्रेन को स्थगित कर दिया है. इस कड़ी में रांची रेल मंडल की ट्रेन भी स्थगित की जा रहीं हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची रेल मंडल की इन ट्रेन को फिलहाल नहीं चलाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
रांची रेल मंडल की यह ट्रेन आदेश से हुईं प्रभावित
02019 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन
02020 रांची हावड़ा स्पेशल ट्रेन
पूर्वी रेलवे की ट्रेन सात मई से बंद हुईं
02339 हावड़ा धनबाद स्पेशल ट्रेन
02340 धनबाद हावड़ा स्पेशल ट्रेन
03027 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल ट्रेन
03028 आजिम गंज हावड़ा स्पेशल ट्रेन
3047 हावड़ा रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन
03048 रामपुरहाट हावड़ा स्पेशल ट्रेन
03117 कोलकाता लालगोला स्पेशल ट्रेन
03118 लालगोला कोलकाता स्पेशल ट्रेन
03187 सियालदह रामपुरहाट स्पेशल ट्रेन
0318 रामपुरहाट सियालदह स्पेशल ट्रेन
03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन
03402 दानापुर भागलपुर स्पेशल ट्रेन
03502 आसनसोल हल्दिया स्पेशल ट्रेन
03501 हल्दिया आसनसोल स्पेशल ट्रेन
अगले आदेश तक इन ट्रेनों का संचालन बंद करने की घोषणा की है.