रांची: भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर 1 फरवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच देश के 114 शहरों में ईज ऑफ लिविंग सर्वे किया जा रहा है. जिसमें राजधानी रांची भी शामिल है, इसके तहत शहरी जीवन शैली कैसी है और प्रतिदिन लोगों के लिए आने वाली जरूरतों को पूरा करने में शहर कितना सक्षम है और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं. इससे संबंधित फीडबैक लोग दे सकते हैं.
देने होंगे 24 सवालों के जवाब
इस फीडबैक के आधार पर उस शहर में उनके सुझाव के हिसाब से भविष्य में आधारभूत संरचना के विकास में सरकार काम कर सकती है. रांची के शहरी जीवन शैली कैसी है और प्रतिदिन लोगों के जीवन में आने वाली जरूरतों को पूरा करने में शहर कितना सक्षम है. क्या रांची में हर बुनियादी जरूरत की वस्तुएं मौजूद हैं या फिर इनके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी 24 सवालों के जवाब के माध्यम से शहर की रेटिंग तय की जा सकती है. अधिक से अधिक लोग अगर फीडबैक देते हैं तो सरकार उनके विचारों के मुताबिक भविष्य में शहर की आधारभूत संरचना के विकास में आगे बढ़ सकती है. इसके साथ ही अधिक फीडबैक देने वाले शहर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किए जाएंगे.