रांचीः ई-सिगरेट का उपयोग करने वालों के लिए बुरी खबर है. राज्य में ई-सिगरेट के दुष्प्रभावों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ई-सिगरेट की बिक्री, निर्माण, ऑनलाइन बिक्री, वितरण, व्यापार, प्रदर्शन और विज्ञापन सभी पर बैन लगा दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. राज्य के सभी सिविल सर्जनों, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, औषधि निदेशक, सहित स्वास्थ्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों को अधिसूचना की जानकारी और प्रतिलिपि भेज दी गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ई सिगरेट के इस्तेमाल से वातावरण में शीशा, कोमियम, निकेल जैसे धातु जो आम सिगरेट के बराबर या उससे भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, बच्चों, किशोरों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.