रांचीःझारखंड में दशहरा 2021 (Dussehra 2021 )की धूम मची है. घर से बाहर तक और खास ओ आम तक लोग दशहरा के उत्सवी उल्लास में डूबे हुए हैं. घरों में पकवान बनाए जा रहे हैं और पारंपरिक आयोजन किए जा रहे हैं. इधर, झारखंड के नेताओं ने राज्य के लोगों को असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजय दशमी की शुभकामना दी है. साथ ही उन्होंने ईश्वर से राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें-विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा
प्रभु श्रीराम कल्याण करेंः अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर झारखंड के लोगों को शुभकामना दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि विजय दशमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई. राज्य से दूसरी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी झारखंड के लोगों को शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों को अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार के शाश्वत विजय के पावन पर्व विजय दशमी की हार्दिक मंगलकामनाएं. आइये हम सभी अपने भीतर के रावण का दहन कर श्रीराम को प्रतिष्ठा देने की प्रेरणा लें. प्रभु श्रीराम सभी का कल्याण करें.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने देवी महागौरी का किया दर्शन, पंच मंदिर पूजा पंडाल में की आराधना