रांची: कोरोना महामारी के बीच दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस बार सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत पूरे राज्य में दुर्गोत्सव मनाई जाएगी. राजधानी रांची के प्रसिद्ध पौराणिक दुर्गा बाड़ी मंदिर में भी गाइडलाइन के तहत ही पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा-अर्चना होगी. इस साल 138 वर्ष पुराना परंपरा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
सरकारी गाइडलाइन के तहत ही दुर्गा बाड़ी में होगी दुर्गोत्सव, ऑनलाइन दर्शन करेंगे भक्त - दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी
कोरोना महामारी का असर इस बार दुर्गा पूजा पर भी पड़ा है. पूजा को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. रांची के प्रसिद्ध पौराणिक दुर्गा बाड़ी मंदिर में भी गाइडलाइन के तहत ही पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा-अर्चना होगी. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार केवल 4 फीट की ही मूर्ति बनाने की इजाजत दी गई है.
दुर्गा बाड़ी में होगी दुर्गोत्सव
इसे भी पढे़ं:- दुर्गा पूजा के लिए जारी गाइडलाइन से मूर्तिकारों को नुकसान, बड़ी मूर्ति का ऑर्डर कैंसिल
दुर्गा बाड़ी में 138वां पूजा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. मां दुर्गा की आराधना में रांची के बंगाली समुदाय बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इस बार वो भी पूजा का आनंद नहीं उठा पाएंगे, जिससे उनके बीच मायूसी है. सभी लोग एकमत से ही इस साल मां की आराधना सरकारी गाइडलाइन के तहत करने पर सहमत हैं.