रांची:रविवार को जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अशोक पुरोहित को अध्यक्ष और मुनचुन राय को संयोजक चुना गया. बैठक में कई प्रस्ताव पर सहमति बनी है, जिसमें मुख्य रूप से इस साल कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मां दुर्गा की अधिकतम 4 फीट की मूर्ति स्थापित कर पूजा करने सहमति बनी है, लेकिन पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा. हालांकि झारखंड के लोग मां दुर्गा का ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे.
दुर्गा पूजा के दौरान नहीं लगेगा मेला
दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में किसी भी तरह का मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है. पंडाल नहीं बनाए जाने पर सहमति बनी है. सिर्फ मां दुर्गा के मंडप के निर्माण किए जाएंगे. इसके अलावा दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था सभी समितियों की ओर से की जाएगी. सिर्फ पूजा समिति सदस्यों और पुजारियों द्वारा मां की प्रतिमा के समक्ष पूजा का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा विसर्जन में किसी प्रकार की भीड़ नहीं होगी और सादगी से विसर्जन करने पर सहमति बनी है.