झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के जिला जज ओमप्रकाश सिंह निलंबित, हाई कोर्ट ने लिया सख्त फैसला - झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज को किया निलंबित

झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Sep 27, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:43 PM IST

22:13 September 27

दुमका के जिला जज ओमप्रकाश सिंह निलंबित

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए दुमका के जिला जज ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया है. जिला जज ओम प्रकाश ने आवासीय परिसर से पेड़ कटवा कर रखा था, जिसे लेकर हाई कोर्ट ने जिला जज ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया है. वहीं, शो कॉज जारी करते हुए जवाब मांगा है. 

जानकारी के अनुसार, जिला जज ओमप्रकाश पर पेड़ कटवा कर रखने का आरोप लगा था. इस शिकायत के बाद हाई कोर्ट की विजिलेंस टीम ने इस मामले की जांच की थी. इस मामले में गड़बड़ी की बात सामने आई. जिसके बाद बिजनेस टीम ने झारखंड हाई कोर्ट को अपना रिपोर्ट सौंपते हुए मामले में हुई गड़बड़ी को बताया. जिस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दुमका जिला जज ओमप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है इसके अलावा जज को शो कॉज करते हुए जवाब भी मांगा गया है. 

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर

आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने हजारीबाग के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह, गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव प्रधान और रांची फैमिली कोर्ट के जज नलिन कुमार को निलंबित कर दिया था. 
 

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details