रांची:बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स से ढुल्लू महतो मामले में जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में हुई. अदालत ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति की जांच वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच का आदेश दिया है. अदालत ने पूछा है कि कोर्ट के आदेश के बाद अब तक क्या कार्रवाई हुई है.
वर्ष 2011 में याचिकाकर्ता सोमनाथ चैटर्जी ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की थी. मार्च 2016 में हाई कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को जांच के निर्देश दिए थे. याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने बताया कि आरोपी विधायक जांच को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में राजनीतिक संपर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.