झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह में दी जान - रांची में महिला ने सुसाइड किया

रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी इलाके में एक 34 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पारिववारिक कलह को लेकर वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

due-to-family-dispute-woman-committed-suicide-in-ranchi
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 6, 2020, 11:44 AM IST

रांचीःराजधानी के लोग तनाव में हैं और इससे होने वाली आत्महत्या के मामले लगातार आ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है और लोग इसमें अपनी जान तक दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चुटिया थाना क्षेत्र में, जहां अयोध्यापुरी में रहने वाली 34 साल की रिंकी गुप्ता ने मौत को गले लगा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

केस को लेकर दो परिवार में था झगड़ा

मामले को लेकर चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पिता ने इनके ससुराल वालों पर कुछ दिनों पहले केस किया है, जिसको लेकर भी दोनों परिवार के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था. रोज हो रहे झगड़ों को लेकर रिंकी कई दिनों से काफी तनाव में थी. इस बाबत परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में छात्रा ने दी जान, चोरों पर फायरिंग, एक गिरफ्तार

बच्चों और आर्थिक तंगी से थी परेशान

बताया जा रहा है कि महिला परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हो गई. पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी. घरवालों का मानना है कि अपने बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ाने की वजह से भी महिला पिछले कई दिनों से परेशान थी. इसके अलावा घर की माली हालत भी कुछ खास नहीं थी. बता दें कि मृतका रिंका का एक 6 साल का बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details