रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि राज्य में राजस्व संग्रह के लिहाज से परिवहन व्यवस्था एक महत्वपूर्ण विभाग है. विभाग को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली की दिशा में ठोस कदम उठाएं.
राजस्व का नुकसान नहीं हो इसका ध्यान रखें
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि चेक पोस्ट पर वाहनों से मिलने वाले राजस्व में गड़बड़ी की कई मामले सामने आए हैं.इस वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. उन्होंने चेक पोस्ट पर व्यवस्था को दुरुस्त करने और दलालों पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया.
बकायेदारों से टैक्स की वसूली हो
विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में लगभग 660 करोड़ रुपए का टैक्स डिफॉल्ट हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्स डिफॉल्ट को लेकर बकायेदारों से वसूली की दिशा में कदम उठाया जाए.