रांची: यूजीसी के निर्देशानुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की ओर से पीजी और यूजी फाइनल एग्जाम ऑफलाइन लिया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय के अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने भी ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने को लेकर तैयारियां कर ली है. डीएसपीएमयू में 14 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.
ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियों में विश्वविद्यालय
यूजीसी ने सीधे तौर पर विश्वविद्यालयों से कहा है कि सितंबर में वह फाइनल एग्जाम आयोजित करें और इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के देखरेख में राज्य के सभी विश्वविद्यालय ऑफलाइन फाइनल एग्जाम कंडक्ट करने की तैयारी में है. आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे लगातार विभिन्न कॉलेजों का जायजा ले रहे हैं और ऑफलाइन एग्जाम कैसे सफल तरीके से आयोजित हो इसका निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी की मानें तो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऑफलाइन एग्जाम होने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग होगी उसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा. इसके अलावा 80 सीट का क्षमता वाले क्लास रूम में 40 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
दो शिफ्ट में परीक्षाएं
सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट 10 बजे से लेकर 12 बजे तक. वहीं दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 4 बजे तक निर्धारित की गई है. विद्यार्थियों को कैंपस में प्रवेश करने के लिए अलग गेट की व्यवस्था की जा रही है, जबकि निकासी के लिए अलग गेट की व्यवस्था होगी.