झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगी DSPMU, कोविड-19 गाइडलाइन का किया जाएगा पालन - Preparation for exam after instruction of UGC in Jharkhand

झारखंड में यूजीसी के निर्देश के बाद सभी विश्वविद्यालयों की ओर से पीजी और यूजी फाइनल एग्जाम ऑफलाइन लिया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. यूजीसी ने सीधे तौर पर विश्वविद्यालयों से कहा है कि सितंबर में वह फाइनल एग्जाम आयोजित करें और इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग की देखरेख में राज्य के सभी विश्वविद्यालय ऑफलाइन फाइनल एग्जाम कंडक्ट करने की तैयारी में है.

dspmu-will-conduct-offline-examination
ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी

By

Published : Sep 2, 2020, 5:26 PM IST

रांची: यूजीसी के निर्देशानुसार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की ओर से पीजी और यूजी फाइनल एग्जाम ऑफलाइन लिया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय के अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने भी ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने को लेकर तैयारियां कर ली है. डीएसपीएमयू में 14 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियों में विश्वविद्यालय
यूजीसी ने सीधे तौर पर विश्वविद्यालयों से कहा है कि सितंबर में वह फाइनल एग्जाम आयोजित करें और इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के देखरेख में राज्य के सभी विश्वविद्यालय ऑफलाइन फाइनल एग्जाम कंडक्ट करने की तैयारी में है. आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे लगातार विभिन्न कॉलेजों का जायजा ले रहे हैं और ऑफलाइन एग्जाम कैसे सफल तरीके से आयोजित हो इसका निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी की मानें तो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऑफलाइन एग्जाम होने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग होगी उसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा. इसके अलावा 80 सीट का क्षमता वाले क्लास रूम में 40 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की जा रही है.


दो शिफ्ट में परीक्षाएं
सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट 10 बजे से लेकर 12 बजे तक. वहीं दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 4 बजे तक निर्धारित की गई है. विद्यार्थियों को कैंपस में प्रवेश करने के लिए अलग गेट की व्यवस्था की जा रही है, जबकि निकासी के लिए अलग गेट की व्यवस्था होगी.



छात्र संगठनों का विरोध
हालांकि इसके बावजूद भी कुछ छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. छात्र नेताओं की मानें तो कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच इस तरीके का डिसीजन लेना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है. वो लगातार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं, ताकि 2 महीने और इस परीक्षा को टाला जा सके.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड में कारपेट एरिया की जगह सुपर बिल्डअप एरिया के आधार पर होगी फ्लैट की रजिस्ट्री, आखिर क्या है वजह

कोविड-19 से प्रभावितों के लिए अलग से होगा परीक्षा का आयोजन
डीएसपीएमयू प्रबंधन ने छूटे हुए विद्यार्थियों का परीक्षा बाद में कंडक्ट करने का भी प्लान तैयार किया है. डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जो विद्यार्थी कोविड-19 के कारण होम आइसोलेशन में हैं या फिर उनके परिवार के कोई भी सदस्य संक्रमित है और वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वैसे विद्यार्थियों के लिए विकल्प के तौर पर बाद में भी परीक्षा आयोजित किया जा सकता है, बशर्ते वैसे विद्यार्थियों को एक सही प्रमाण देकर कॉलेज प्रबंधन या फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन को आवेदन देना होगा, आवेदन के आधार पर उनका परीक्षा अलग से आयोजित किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details