रांचीःडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट की पहली बैठक बुधवार को आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय गठन के बाद इस विश्वविद्यालय का पहला सीनेट होगा. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगेगी. बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटेशन सेंटर का उद्घाटन, विलुप्ति के कगार पर पहुंचीं भाषाओं पर होगा शोधविधानसभा की तर्ज पर संचालित होने वाली सीनेट बैठकरांची विश्वविद्यालय से अलग कर गठन किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक पहली बार आयोजित हो रही है. बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा होगी और सहमति प्रदान की जाएगी. विधानसभा के तर्ज पर संचालित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से यूजीसी रेगुलेशन 2010 के आधार पर गठित परिणयम प्रारूप की संपुष्टि होगी. वहीं, अब तक हुए 6 सिंडिकेट की बैठक में लिए गए निर्णय पर अमलीजामा पहनाया जाएगा. दूसरी और वित्त समिति की ओर से अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 बजट की संपुष्टि भी होगी. वहीं प्रश्न काल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय पर फैसला होगा. सीनेट बैठक को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. डीएसपीएमयू के सीनेट में अध्यक्ष मिलाकर कुल 60 सदस्य हैं.
सीनेट का प्रारूप- द्रौपदी मुर्मू राज्यपाल सह कुलाधिपति- अध्यक्ष
- डॉ सत्यनारायण मुंडा कुलपति- सदस्य
- सरयू राय- सदस्य
- बैजनाथ राम- सदस्य
- सुखराम उरांव- सदस्य
- आलोक कुमार चौरसिया- सदस्य
- अंबा प्रसाद- सदस्य
- राजेश कक्ष्यप- सदस्य
- गिरधारी राम गंजू सेवानिवृत्त प्रोफेसर जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा रांची विश्वविद्यालय- सदस्य
- डॉ उमेश चंद्र मेहता मारवाड़ी कॉलेज सह पूर्व कुलपति- आजीवन सदस्य
- अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा झारखंड सरकार- सदस्य
- उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक- सदस्य
- स्वास्थ्य विभाग के निदेशक- सदस्य
- निदेशक तकनीकी झारखंड सरकार-सदस्य
इसके आलावा कुल 60 सदस्यों से सुसज्जित सीनेट की बैठक आयोजित होगी. इस दौरान सदस्यों की ओर से प्रश्नकाल का भी आयोजन किया जाएगा.