रांची:डीएसपीएमयू ने ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा लेने की तारीख की घोषणा कर दी है. फाइनल ईयर की परीक्षा पहले चरण में ऑनलाइन तरीके से 23 जुलाई से शुरू की जाएगी. जबकि ऑफलाइन एग्जाम 5 अगस्त से लिया जाएगा. इसे लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक को कुलपति एसएन मुंडा ने तमाम दिशा निर्देश दे दिए हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर सिक्स और पीजी सेमेस्टर फोर की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की तारीख तय कर दी है. वीसी के निर्देशानुसार डीएसपीएमयू ने फाइनल परीक्षा लेने को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली है. इसी कड़ी में डीएसपीएमयू ने यूजीसी के गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन परीक्षा लेने की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक को विश्वविद्यालय के कुलपति ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. 23 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 5 अगस्त से ऑफलाइन परीक्षा लिया जाएगा.
कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन
हालांकि, ऑफलाइन परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेगी. सुरक्षात्मक कई कदम उठाए जाएंगे, जिन परीक्षा हॉल में परीक्षा लिया जाएगा. उन परीक्षा हॉल को पूरी तरह से ने सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद विद्यार्थियों का टेंपरेचर जांचने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें-विशेष : न मोबाइल है न इंटरनेट, कैसे करें ऑनलाइन पढ़ाई?
रांची: फाइनल एग्जाम को लेकर डीएसपीएमयू ने किया तारीखों का ऐलान, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन - फाइनल एग्जाम की तारीख
रांची में शनिवार को फाइनल एग्जाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने की डीएसपीएमयू ने तारीख का ऐलान किया है. 23 जुलाई से ऑनलाइन तो 5 अगस्त से ऑफलाइन एग्जाम लिया जाएगा.
कुलपति ने दिया निर्देश
कुलपति एस एन मुंडा ने परीक्षा नियंत्रक को यूजी सेमेस्टर सिक्स और पीजी सेमेस्टर फोर की फाइनल परीक्षा लेने के लिए डाटा तैयार कर कार्यक्रम बनाने का निर्देश भी दिया है. गौरतलब है कि पीजी सेमेस्टर 4 में लगभग 3000 विद्यार्थी हैं. इन्ही का फाइनल परीक्षा आयोजित किया जाना है. ऑनलाइन परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षा लिया जाएगा, लेकिन शहरी क्षेत्रों को फोकस कर शत प्रतिशत क्षेत्र में ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.