रांची:बुधवार को डॉ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान कॉमर्स की पढ़ाई के साथ-साथ योग और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई को लेकर मुहर लगाई गई है.
डीएसपीएमयू में होगी योगा की पढ़ाई
आरयू के बाद अब डीएसपीएमयू में भी योगा की पढ़ाई होगी. गौरतलब है कि डीएसपीएमयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में योगा विषय में पढ़ाई को लेकर सहमति बनी है. स्नातक स्तरीय 3 वर्षीय योग की पढ़ाई डीएसपीएमयू में होगी, जो बॉटनी डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित होगा. जोकि एक सेल्फ फाइनेंस कोर्स है.
एकेडमिक काउंसिल की बैठक
इस पर सहमति एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने दी है. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई है. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद विद्यार्थी एमएचए कोर्स में भी अब दाखिला ले सकेंगे. हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पिछले 2 वर्षों से चल रही है. जो डिप्लोमा कोर्स है. तीसरे वनडे में स्नातक और स्नातकोत्तर में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर मुहर लगाई गई है.