झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: डीएसपीएमयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में हुआ निर्णय, नए सत्र से योगा की होगी पढ़ाई - डीएसपीएमयू में योग की पढ़ाई

रांची में बुधावार को डीएसपीएमयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया. वीसी एस एन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जहां बैठक में निर्णय लिया गया कि नए सत्र से योगा की पढ़ाई कराई जाएगी. इसी के साथ नए सत्र से कई नए विषयों की पढ़ाई शुरू किए जाने पर भी चर्चा की गई.

ranchi news
डीएसपीएमयू में नए सत्र से योगा की होगी पढ़ाई

By

Published : Jul 29, 2020, 9:33 PM IST

रांची:बुधवार को डॉ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान कॉमर्स की पढ़ाई के साथ-साथ योग और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई को लेकर मुहर लगाई गई है.

डीएसपीएमयू में होगी योगा की पढ़ाई
आरयू के बाद अब डीएसपीएमयू में भी योगा की पढ़ाई होगी. गौरतलब है कि डीएसपीएमयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में योगा विषय में पढ़ाई को लेकर सहमति बनी है. स्नातक स्तरीय 3 वर्षीय योग की पढ़ाई डीएसपीएमयू में होगी, जो बॉटनी डिपार्टमेंट के अंतर्गत संचालित होगा. जोकि एक सेल्फ फाइनेंस कोर्स है.

एकेडमिक काउंसिल की बैठक
इस पर सहमति एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने दी है. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई है. पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद विद्यार्थी एमएचए कोर्स में भी अब दाखिला ले सकेंगे. हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पिछले 2 वर्षों से चल रही है. जो डिप्लोमा कोर्स है. तीसरे वनडे में स्नातक और स्नातकोत्तर में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर मुहर लगाई गई है.


इसे भी पढ़ें-निशिकांत दुबे और जेएमएम के बीच जुबानी जंग तेज, फर्जी डिग्रीधारी के साथ फर्जी सांसद हैं दुबे: सुप्रियो


वीसी एसएन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक
डीएसपीएमयू के वीसी एस एन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई को लेकर भी 3 वर्षीय कोर्स को लेकर सहमति बनी है, हिंदी विभाग के अंतर्गत पाठ्यक्रम में पढ़ाई होगी. एनवायरमेंटल साइंस के पाठ्यक्रमों में कुछ चैप्टर में बदलाव किया गया है, जिसमें सदस्यों की सहमति मिल गई है.

नए सत्र से कई नए विषयों की पढ़ाई शुरू
डीएसपीएमयू में नए सत्र से कई नए विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी और इसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा, फिलहाल कोरोना के कारण विश्व विद्यालय में पठन-पाठन का काम बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details