रांची:डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर की ऑनलाइन सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने को लेकर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी भरना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढे़ं: कोविड-19 का असर : तीन जुलाई को होने वाली JEE (एडवांस्ड) की परीक्षा स्थगित
डीएसपीएमयू में जून में होगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा, 70 फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों ने भरा फॉर्म - Online semester exam
डीएसपीएमयू में कोविड-19 महामारी को देखते स्नातक और स्नातकोत्तर की ऑनलाइन सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित होगी. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू कर दिया है.
डीएसपीएमयू से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 70% से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर दिया है. पीजी सेमेस्टर 1,3, और 5 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. यूजी -पीजी में इस सेमेस्टरों में विद्यार्थियों की संख्या 8870 है, लेकिन अब तक 6223 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. अन्य विद्यार्थी भी ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए प्रक्रियाधिन है.
कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों को बाद में दिया जाएगा मौका
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के 15 दिन पहले वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किया जाएगा. एक खास पैटर्न के तहत विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे, उनके लिए अलग से व्यवस्था होगी. अगर कोई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव है, तो उनको भी बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. यह परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे.