बेड़ो, रांची:झारखंड में खुले में दवा फेंके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रांची से सटे बेड़ो का है, जहां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुपोषण उपचार केंद्र (टीएमसी) के बगल स्थित गड्डे में जीवन रक्षक एक्सपायरी दवाएं, टेबलेट, ओआरएस और सीरप की शीशी खुले में फेंक दी गई है.
दो साल पहले की है ओआरएस
जहां दवाएं फेंकी गई हैं उसके बगल में प्रखंड पशु चिकित्सा केंद्र भी है. खुले में पड़ी दवाएं अगर जानवर खा जाए तो गड़बड़ हो सकती है. वहीं कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती बच्चे की स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.इन दवाओं में से ओआरएस की एक्सपायरी जिसके ऊपर बैच नंबर 16-06 निर्माण समय 03/2016 और एक्सपायरी समय 02/2018 लिखी हुई है.