झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 अगस्त को रवाना होगा नशा मुक्त भारत प्रचार-प्रसार वाहन, लोगों को किया जाएगा जागरूक - रांची में तंबाकू उत्पादों की खरीद और बिक्री पर रोक

रांची में 'नशामुक्त भारत अभियान' के जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त छवि रंजन ने की. इस दौरान डीसी ने नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के मौके पर एक प्रचार वाहन रवाना करने का निर्देश दिया है.

Drug-free India publicity vehicle will leave on August 15
15 अगस्त को रवाना होगा नशा मुक्त भारत प्रचार-प्रसार वाहन

By

Published : Aug 14, 2020, 6:20 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में 'नशामुक्त भारत अभियान' के जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को की गई. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश पर 15 अगस्त से रांची जिलान्तर्गत नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. 15 अगस्त से पूरे देशभर में चलाए जाने वाले नशामुक्त भारत अभियान के जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल अभियान संचालन को लेकर उपायुक्त छवि रंजन द्वारा जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के तहत साप्ताहिक एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में ही कई तम्बाकू उत्पादों की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. नशामुक्त भारत अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना है. इससे हमारी युवा पीढ़ी किसी भी प्रकार की नशाखोरी से दूर रहें. साथ ही उन्हें इसके नुकसान के बारे में बताया जा सके. इसके साथ ही उपायुक्त ने 15 अगस्त को नशामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के मौके पर एक प्रचार वाहन रवाना करने का निर्देश दिया है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा से होने वाले नुकसान और अन्य खराबियों के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details