झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के DRM ने सचिव से की मुलाकात, श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर चर्चा

रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में उपयोग की जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर चर्चा की.

DRM of Ranchi Rail Division met with secretary
रांची रेल मंडल के डीआरएम

By

Published : May 2, 2020, 8:19 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में उपयोग की जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर चर्चा की.

नीरज अंबष्ठ, डीआरएम, रांची रेल मंडल

डीआरएम ने बताया कि मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे राज्य सरकारों के साथ कोऑर्डिनेशन बिठाकर अच्छे तरीके से ये ट्रेनें चलाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि 1 दिन के बाद त्रिवेंद्रम से एक ट्रेन झारखंड पहुंचेगी.

पढ़ें-लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने ले जाने के लिए सीएस ने जारी किए दिशा-निर्देश, फॉलो होगा SOP

उन्होंने कहा कि रेलवे वापस आ रहे लोगों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही सेनिटाइजेशन को लेकर भी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था की गई है. बता दें कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां ट्रेन से प्रवासी मजदूर शुक्रवार की देर रात वापस लौटे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details