झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार की तर्ज पर बनने वाली झारखंड पारा शिक्षक नियमावली का प्रारूप तैयार, शीघ्र होगी घोषणा - रांची न्यूज

बिहार की तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षकों का सेवा-शर्त नियमावली का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री की ओर से नियमावली के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद प्रारूप को पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा.

draft-of-jharkhand-para-teacher-manual-to-be-ready-on-lines-of-bihar
बिहार की तर्ज पर बनने वाली झारखंड पारा शिक्षक नियमावली का प्रारूप तैयार

By

Published : Sep 18, 2021, 3:26 PM IST

रांचीःझारखंड के पारा शिक्षकों का मामला अब तक अटका हुआ है. हालांकि, शिक्षा मंत्री ने खुद पहल करते हुए कहा था कि जल्द ही वेतनमान और सेवा शर्त नियमावली बिहार की तर्ज पर झारखंड में लागू की जाएगी. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि पारा शिक्षक नियमावली का प्रारूप तैयार हो गया है. संभावना है कि 21 सितंबर तक विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो के पास इससे जुड़ा प्रस्ताव भेजा दिया जाए.


यह भी पढ़ेंःबिहार की तर्ज पर बनेगी पारा शिक्षकों के लिए नियमावली, 18 अगस्त को अंतिम निर्णय

पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में झारखंड के पारा शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त नियमावली को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक में पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. इस बैठक में पारा शिक्षक जल्द से जल्द बिहार की तर्ज पर सेवा शर्त नियमावली लागू करने की मांग पर डटे रहे. इसके बाद विभागीय पदाधिकारियों ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों से समय मांगी और कहा कि एक महीने के भीतर बिहार की तर्ज पर सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा. मिली जानकारी ने अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सेवा शर्त नियमावली तैयार कर ली है. 21 सितंबर को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को नियमावली का ड्राफ्ट सौंप दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट



शीघ्र कैबिनेट से पारित करने की जरूरत

शिक्षा मंत्री की ओर से नियमावली के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद नियमावली के प्रारूप पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा. हालांकि, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बिना देर किए इस नियमावली को कैबिनेट से पारित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर नियमावली से संबंधित प्रस्ताव तेजी से तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details