झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का टीका लेने वाले मेडिका अस्पताल के डॉक्टर विजय मिश्रा से बातचीत - कोरोना वैक्सीन लेने वाले विजय मिश्रा से बातचीत

मेडिका अस्पताल के कोविड-19 विंग के हेड डॉ. विजय मिश्रा ने भी कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. डॉ. विजय ने सुझाव दिया कि कोरोना जांच के बाद ही टीका लगवाएं.

corona vaccine in ranchi
कोरोना वैक्सीन लगाने वाले डॉ. विजय मिश्रा

By

Published : Jan 16, 2021, 2:00 PM IST

रांची:कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो चुका है. रांची के सदर अस्पताल में मेडिका अस्पताल के कोविड-19 विंग के हेड डॉ. विजय मिश्रा को भी टीका लगाया गया. डॉ विजय मिश्रा ने टीका लगने के बाद ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया.

देखिये डॉ. विजय मिश्रा से खास बातचीत

कोरोना जांच के बाद ही लगवाएं टीका

उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर और कोविड-19 विंग का इंचार्ज होने के नाते उन्होंने इस वायरस पर काफी रिपोर्ट पढ़ी है. भारत में दिया जा रहा टीका भरोसेमंद है. टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उन्हें निगेटिव रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही टीका लेना चाहिए. बेहतर है कि लोग कोरोना जांच कराने के बाद ही टीका लगवाएं क्योंकि एसिंप्टोमेटिक की पहचान मुश्किल होती है. संक्रमित को टीका लगाने पर कोई खास फायदा नहीं होगा.

डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण का अभियान लंबा चलेगा. प्रायोरिटी के हिसाब से लोगों का टीकाकरण होगा. उनसे यह पूछा गया कि क्या टीकाकरण के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजा जाना चाहिए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है. भारत एक विशाल देश है और जरूरी है कि टीकाकरण भी होता रहे और स्कूलों में भी पठन-पाठन चलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details