झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव ने उपायुक्तों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिए कई निर्देश

रांची में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ हर व्यक्ति और हर घर तक पहुंचनी चाहिए, ताकि एक साथ सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके.

जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा

By

Published : Aug 17, 2019, 8:35 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने शनिवार को सूचना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों से जिले में चल रहे जन संपर्क कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी से ही जनता में जागरूकता बढ़ेगी और लाभ लेने के लिए लोग तत्पर होंगे. उन्होंने सभी जिलों के उपयुक्त को बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए.

नई सोच और तकनीक का करें उपयोग
सचिव ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ हर व्यक्ति और हर घर तक पहुंचनी चाहिए. सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को भी लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नई सोच और नई तकनीक का उपयोग करें, ताकि ये संदेश जन-जन तक पहुंचे. सभी जिलों में विभिन्न विभागों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईईसी फंड है. इस फंड को कन्वर्जेंस कर पूरी प्लानिंग के साथ अलग-अलग योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि एक साथ सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें-लाल किले से पीएम मोदी ने की जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा, देखिए क्या है रांची के लोगों की राय

मुफ्त में गोल्डन कार्ड बनाने का निर्णय
डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने गोल्डन कार्ड वितरण योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, अटल क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना समेत अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रगति की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के लगभग 31 लाख लाभुकों को दूसरा रिफिल भी मुफ्त में देने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत 23 अगस्त को चाईबासा से होगी. साथ ही सरकार ने लोगों का मुफ्त में गोल्डन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए 23 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा.

25 सितंबर तक खोले जाएंगे 100 अटल क्लिनिक
सचिव ने अटल क्लिनिक की व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 सितंबर तक 100 अटल क्लिनिक खोले जाने हैं. अटल क्लिनिक से उपचार किया जाना है. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details