रांची: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने शनिवार को सूचना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों से जिले में चल रहे जन संपर्क कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी से ही जनता में जागरूकता बढ़ेगी और लाभ लेने के लिए लोग तत्पर होंगे. उन्होंने सभी जिलों के उपयुक्त को बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए.
नई सोच और तकनीक का करें उपयोग
सचिव ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ हर व्यक्ति और हर घर तक पहुंचनी चाहिए. सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को भी लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नई सोच और नई तकनीक का उपयोग करें, ताकि ये संदेश जन-जन तक पहुंचे. सभी जिलों में विभिन्न विभागों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईईसी फंड है. इस फंड को कन्वर्जेंस कर पूरी प्लानिंग के साथ अलग-अलग योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि एक साथ सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके.