झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने डॉ रवि रंजन, 13वें चीफ जस्टिस के रूप में लेंगे शपथ

झारखंड हाई कोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस के रूप में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ रवि रंजन को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में विधि विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी अनुमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिसका अनुमति बुधवार देर शाम को महामहिम रामनाथ कोविंद ने दे दी.

झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Nov 14, 2019, 1:27 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 4:46 AM IST

रांची:पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. इस संबंध में विधि विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर अनुमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिसकी अनुमति बुधवार देर शाम को मिल गई.

विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी समेत 40 दिग्गज कांग्रेसी नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस डॉ रवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है. राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति वारंट 14 नवंबर को रांची राजभवन में पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद जस्टिस डॉ रवि रंजन राज्यपाल से मिलेंगे और शपथ ग्रहण के लिए समय निर्धारित करेंगे. बता दें कि जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस होंगे.

Last Updated : Nov 14, 2019, 4:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details