रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार एक ओर कोरोना टीका को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंच रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, कोरोना से निपटने की रणनीति
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जरुरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं.
हेल्थ वर्कर का कार्य सराहनीय
उरांव ने कहा कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन कराने को लेकर कई पाबंदी लगाई गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. डॉ. उरांव ने हेल्थ वर्कर्स की ओर से किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार जताया और हेल्थ वर्कर को ई पास से मुक्त रखने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया.
पाबंदियों का सख्ती से कराया जाएगा पालन
वही, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 16 मई से राज्यभर में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने आमलोगों से आग्रह करते हुए कहा कि बेवजह अपने घरों से न निकलें. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.