झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ रामेश्वर उरांव ने दी रामनवमी की बधाई, सादगी से पर्व मनाने की अपील - झारखंड में रामनवमी की धूम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और डॉ राजेश गुप्ता ने राज्यवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. साथ ही लोगों से अपील की है कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कर अपने घरों में ही पूजा करें.

dr. rameshwar oraon congratulated for ramnavami in ranchi
डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य वासियों को रामनवमी की दी बधाई

By

Published : Apr 21, 2021, 4:51 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. डॉ उरांव ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम का जीवन और भी प्रासंगिक हो जाता है. ये त्योहार मर्यादा का पालन, त्याग और साहस का प्रतीक है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- लापरवाही: बसों से भर-भरकर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं लोग, स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा आस्था, विश्वास और भक्ति में अदम्य शक्ति है और भगवान राम का जन्म ही धरती पर पाप और संकटों को दूर करने के लिए हुआ था. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि रामनवमी का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय और संकटों से मुक्ति का प्रतीक है.

कोरोना काल में सादगी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मनाकर संकटों से मुक्ति की प्रार्थना करें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने रामनवमी के त्योहार पर राज्यवासियों को शुभकामना देते हुए भगवान राम से कोरोना संकट और महामारी से इस धरती को मुक्त कराने की प्रार्थना की.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि सरकार की गाइडलाइन का पालन कर सभी लोग अपने घरों में ही पूजा करें और महावीरी पताका लगाकर घर परिवार, समाज, राज्य और देशवासियों के लिए मंगलकामना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details