रांची:हरियाणा के रोहतक में हुए भारतीय थ्रोबॉल संघ की आम सभा की बैठक में झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता को भारतीय थ्रोबॉल संघ का संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया है. मतदान में डॉ. राजेश गुप्ता के पक्ष में 30 और विपक्ष में 3 मत पड़े.
यह भी पढ़ें:लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के महासचिव गौतम सिंह को निर्विरोध भारतीय थ्रोबॉल संघ का कार्यसमिति सदस्य चुना गया है. डॉ. राजेश गुप्ता ने अपनी जीत पर कहा कि इसका श्रेय झारखंड के खिलाड़ियों को जाता है. यहां के खिलाड़ियों ने थ्रो बॉल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के खिलाड़ियों ने राजेश गुप्ता को संयुक्त सचिव बनने पर बधाई दी है.