झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ प्रभात शंकर बने झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष, खिलाड़ियों के विकास को ले हमेशा रहे तत्पर

डॉ प्रभात शंकर झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष बने. वह कई वर्षों तक एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए अपना बेहतरीन योगदान दिए हैं.

dr-prabhat-shankar-became-associate-vice-president-of-jharkhand-athletics-association
डॉ प्रभात शंकर बने झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष

By

Published : Jan 19, 2021, 11:47 PM IST

रांची: डॉ प्रभात शंकर को झारखंड एथलेटिक्स संघ का एसोसिएट उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रभात कई वर्षों तक एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए अपना बेहतरीन योगदान दिए हैं, साथ ही जिला खेल पदाधिकारी रांची के पद पर रहते हुए भी खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहे हैं.

झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक ने के अनुसार, खेलों में योगदान के लिए उन्हें यह पद दिया गया है. वे करीब पांच वर्षों तक रांची और दुमका के जिला खेल पदाधिकारी भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि झारखंड में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित हो.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- एक साल में सिर्फ महिलाओं पर हुआ अत्याचार

इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओओ शिव कुमार पांडे, कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा, चीफ कोच विनोद सिंह, आलोक कुमार, संजय त्रिपाठी, सुखेर भगत, जी नारायण, अशोक कुमार, रामानंद खंडित, योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, अजय नायक, अरविंद कुमार आशू भाटिया, शैलेश कुमार, संजय घोष, सिकंदर महतो, वरुण कुमार रणवीर सिंह, अजीत साहू, स्वेत प्रशांत, राकेश सिंह बंधन टोप्पो, नीरज रॉय, एमएन पूर्ती और सरोज यादव समेत संघ के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details