रांचीः डॉ नफीस अख्तर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नए प्रेसिडेंट चुन लिये गए हैं. डॉ अख्तर को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी का समर्थन था. उन्होंने पूर्व सांसद अजय मारू की टीम को भारी मोतों के अंतर से हराया है.
वहीं, डॉ नफीस अख्तर टीम के सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटें जीत ली हैं. रविवार को जेएससीए प्रेसिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कमेटी मेंबर के लिए मत डाले गए. डॉ अख्तर की टीम से सचिव पद पर संजय सहाय, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थ सारथी सेन, संयुक्त सचिव के लिए राजीव बथान, कमेटी मेंबर के लिए राजेश सिंह, संजय पांडेय, श्रवण जाजोदिया, राजकुमार शर्मा और प्रिय वत्स दास उम्मीदवार थे. इन सभी ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद के अजय नाथ शाहदेव पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.
सुबह आठ बजे से एक बजे तक डाले गए वोट
रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जेएससीए के पदधारियों के लिए मत डाले गए. अध्यक्ष पद पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू और अमिताभ चौधरी गुट के डॉ नफीस अख्तर के बीच मुकाबला था. नफीस अख्तर ने 80 मतों से पूर्व सांसद को पराजित किया. वहीं, दोनों टीमों के लिए अध्यक्ष का पद प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था. मतदान में कुल 672 मत पड़े, जबकि जेएससीए के कुल सदस्यों की संख्या 740 है. इसमें से 654 लाइफ मेंबर हैं, जबकि स्कूल सदस्य, जिला संगठन के सदस्यों की संख्या एक सौ के आसपास है. इस चुनाव में भाग लेने विदेश से भी 2 सदस्य आए थे.