रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नये निदेशक के रूप में कामेश्ववर प्रसाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने वक्त पूर्व निदेशक डॉ मंजू गाड़ी, अधीक्षक विवेक कश्यप, उपाधीक्षक संजय कुमार, माइक्रोबायलॉजी के हेड डॉ मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे.
रिम्स के नये निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने पदभार किया गहण, कई डॉक्टरों ने दी बधाई - रिम्स न्यूज
रिम्स के नये निदेशक के रूप में कामेश्ववर प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर डॉ मंजू गाड़ी के अलावा रिम्स के कई अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे.
नए निदेशक ने संभाला कार्यभार
इसे भी पढ़ें:- सड़क पर घायल गाय को देखते ही रुके BJP सांसद, डॉक्टर के आने तक करते रहे सेवा
डॉ मंजू गाड़ी का कार्यकाल समाप्त हो गया है, जिसके बाद नए निदेशक के रूप रविवार को कामेश्वर प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करते समय कई डॉक्टरों ने उन्हें बधाई दी है.