झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: डॉ. गिरधारी राम गौंझू का निधन, झारखंड कला संस्कृति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति - Art Culture of Jharkhand

झारखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले डॉक्टर गिरधारी राम गौंझू का निधन हो गया. ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है. गिरधारी राम गौंझू ने झारखंड के कला संस्कृति को एक मुकाम दिया है.

dr-girdhari-ram-gounghu-passed-away-in-ranchi
गिरधारी राम गौंझू का निधन

By

Published : Apr 15, 2021, 7:14 PM IST

रांची:झारखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले डॉक्टर गिरधारी राम गौंझू का निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें: मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए संगीन आरोप


झारखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में गिरधारी राम गौंझू एक ऐसा नाम है, जिन्होंने झारखंड के कला संस्कृति को एक मुकाम दिया है. किसी भी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति जरूर होती थी. परंपरा को जीवंत रखने वाले डॉक्टर गौंझू का निधन गुरुवार को हो गया. जानकारी के मुताबिक उनको सांस लेने की समस्या हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई. हालांकि कोरोना का टेस्ट उनका नहीं हो पाया था. इसी वजह से किसी भी अस्पताल में उनको भर्ती नहीं करवाया जा सका. कई अस्पतालों का चक्कर काटने के बाद भी उनको भर्ती नहीं किया गया और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से कला संस्कृति के क्षेत्र में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details