रांची: कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान को लेकर लोगों को प्रेरित करने वाले डॉ चंद्रभूषण ने एक बार फिर नेत्रदान कर लोगों के लिए नेत्रदान महादान की अपील की है. रिम्स के डॉक्टर चंद्रभूषण ने अपना नेत्रदान कर चिकित्सकों और राज्यवासियों को नेत्रदान करने के लिए आगे आने की अपील की है.
रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कई योद्धा मैदान में लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसमें डॉक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है. रिम्स के डॉक्टर चंद्रभूषण ने अपना नेत्रदान कर चिकित्सकों और राज्यवासियों को नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की है.
डॉक्टर चंद्रभूषण में नेत्रदान विभाग के कर्मचारियों के सामने नेत्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. उन्होंने बताया कि आज भी झारखंड जैसे गरीब राज्य में कई ऐसे बच्चे हैं जो किसी न किसी कारण से अपनी आंखों से दुनिया नहीं देख पा रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों और बच्चों के लिए उन्होंने नेत्रदान करने का फैसला लिया, ताकि उनके मरने के बाद उनकी दो आंखों से दो लोग इस दुनिया को देख सके.
इसे भी पढे़ं:- सीएम बोले- हमारा संविधान दुनिया में सर्वोत्तम, झारखंड में एनसीसी निदेशालय के लिए मांगी कार्ययोजना
नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डॉक्टर चंद्र भूषण ने बताया कि लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले आपको खुद नेत्रदान करना होता है, ताकि लोगों के बीच एक बेहतर संदेश जा सके और वह आपकी बातों पर अमल कर अपना नेत्रदान करने के लिए आगे आए. कोरोना काल में रक्त और प्लाज्मा की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर चंद्रभूषण लगातार मेहनत करते नजर आए थे. उन्होंने नेत्रदान कर स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों के लिए एक मिसाल कायम की है.