रांचीः उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. बी आर सारंगी का नाम झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए प्रस्तावित किया है. वरीयता के आधार पर उनके नाम को प्रस्तावित किया गया है. इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद उनके झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा देने के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा.
जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी का पूरा नाम विद्युत रंजन सारंगी है. उनका जन्म नयागढ़ जिला के बड़ागांव स्थित पंतीखारीसासन गांव में 20 जुलाई 1962 को चर्चित सारंगी परिवार में हुआ है. उनके पिता दिवंगत बंचानिधि सारंगी उड़ीसा सरकार में वित्तीय सलाहकार थे. जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी की दो बेटियां हैं. उन्होंने बीजेबी कॉलेज, भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक किया है. इसके बाद एमएस लॉ कॉलेज, कटक से एलएलबी और एलएलएम की डिग्री हासिल की. इन्होंने संबलपुर यूनिवर्सिटी से लॉ में पीएचडी भी की है.
इन्होंने 1985 में उड़ीसा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियमित प्रैक्टिस शुरू की. इनको ओडिशा के पूर्व वरीय महाधिवक्ता दिवंगत गंगाधर रथ के अधीन काम करने का मौका मिला. जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी ने करीब 27 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में सिविल, क्रिमिनल, रेवेन्यू, टैक्स, लेबर, सर्विस, बैंकिंग, लैंड डिस्प्यूट जैसे मामलों को हैंडल किया. इस करियर के दौरान उन्हें कई तरह के अवार्ड मिले. न्याय के क्षेत्र में निष्पक्ष पहचान बनाने की वजह से 20 जून 2013 को इन्हें उड़ीसा हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.