झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पहले हाई सिक्योरिटी जेल के लिए डीपीआर फाइनल, बेहतरीन होगी सुरक्षा

हजारीबाग में राज्य के पहले हाई सिक्योरिटी जेल के लिए डीपीआर फाइनल हो गया है. सरकार से हरी झंडी मिलने के साथ ही इस जेल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Jharkhand first high security jail
concept image

By

Published : Apr 12, 2023, 8:52 AM IST

रांची:झारखंड के पहले हाई सिक्योरिटी जेल के निर्माण का रास्ता धीरे-धीरे आसान होता जा रहा है. 100 करोड़ की लागत से झारखंड के हजारीबाग में हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण होना है. हाई सिक्योरिटी जेल के लिए अब डीपीआर भी फाइनल कर लिया गया है. झारखंड सरकार से हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Hazaribag News: नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जल्द शुरू होगा निर्माण:झारखंड के हजारीबाग में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा परिसर में 100 करोड़ की लागत से हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण होना है, जेल का निर्माण का खर्च केंद्र सरकार अपने जेल आधुनिकरण परियोजना के फंड से वहन करेगी. जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जेल के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई है. सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. प्रस्तावित हाई सिक्योरिटी जेल के निर्माण के लिए हजारीबाग जेल परिसर में ही 20.05 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है. इसके तहत 15 एकड़ भूमि में हाई सिक्योरिटी जेल और बाकी में आवासीय भवनों का निर्माण होना है.

सामान्य जेल से अलग होगा यह जेल:राज्य के पहले हाई सिक्योरिटी जेल में वैसे दुर्दांत अपराधियों और नक्सलियों को रखा जाएगा जो समाज के लिए बेहद खतरनाक हैं. यह जेल सामान्य जेलों से बिल्कुल अलग होगा, यहां की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कैदियों के रखने तक की व्यवस्था अलग होगी. अब तक राज्य के सभी जेलों में सिर्फ हाई सिक्योरिटी कैदी वार्ड ही हुआ करते थे, लेकिन यह पहला जेल होगा जो पूरी तरह से हाई सिक्योरिटी सेल में तब्दील होगा.

अत्याधुनिक जैमर संयुक्त होगा जेल:हाई सिक्योरिटी जेल अत्याधुनिक जैमर से युक्त होगा. इसके अलावा पूरा जेल सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा. मोस्ट वांटेड अपराधियों और नक्सलियों के वार्ड में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि उनके गतिविधियों का लगातार मॉनिटरिंग किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details