रांची: दिसंबर महीने के शुरू होते ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आमतौर पर नवंबर महीने से ही ठंड का अहसास होने लगता है, लेकिन इसबार यह अहसास राजधानवासियों को थोड़ी देर से हुआ. वजह थी लगातार धूप और हवाओं की धीमी गति का होना. हालांकि दिसंबर की शुरुआत से ही अब रांची में ठंड बढ़ने लगी है.
मौसम वैज्ञानिक एसडी कोटाल ने बताया कि पिछले 2 दिनों में तापमान में कमी आई है. इस वजह से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2.9 डिग्री सेल्सियस की तापमान में कमी आयी है, जिसकी वजह से नॉर्थवेस्ट से बहने वाली हवा ठंडी हुई है, इसी कारण से झारखंड और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. एसडी कोटाल ने बताया कि अगले 48 घंटे में तापमान में हल्की बढ़ोतरी आएगी और वह सामान्य से थोड़ा ऊपर देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 13 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान अगले 48 घंटे में होने की उम्मीद है, जिससे राजधानी और आसपास के इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.