रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पांचवा समन जारी कर चार अक्टूबर को एजेंसी के रांची स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि यह माना जा रहा है कि इस बार भी सीएम हेमंत एजेंसी के दफ्तर पूछताछ का सामना करने के लिए नहीं जाएंगे. इसके बावजूद ईडी ने सुरक्षा सहित तमाम तैयारी करके रखी है कि शायद सीएम आएं.
ये भी पढ़ें:बुधवार को पलामू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन
पूछताछ की तैयारी में ईडी:रांची में हुए जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पांचवें समन पर पूछताछ की पूरी तैयारी ईडी ने की है. मुख्यमंत्री को भेजे गए पांचवें समन में ईडी ने उन्हें बुधवार को दिन के 10.30 बजे उपस्थिति का नोटिस दिया है. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ भी बुधवार की सुबह से ही ईडी दफ्तर के बाहर तैनात रहेगी. लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बुधवार को सीएम को एक सरकारी कार्यक्रम में शरीक होने पलामू जाना है. सीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. पूरे मामले में सीएम की तरफ से ईडी के अधिकारों को चुनौती देने वाली याचिका पर सबकी नजर है.