झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1 मार्च से झारखंड के सभी कॉलेजों को खोलने पर संशय, अब तक कॉलेजों को नहीं मिली चिट्ठी

झारखंड सरकार ने 1 मार्च से सभी कॉलेजों के खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब तक कॉलेजों को सरकार की ओर से कोई चिट्ठी नहीं भेजी गई है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने कहा कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए कॉलेज खोला जाएगा, आरयू के अंतर्गत 24 पीजी विभाग हैं और इसके साथ-साथ सभी कॉलेजों को पूरी तरह से सेनेटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा.

Doubt on opening all colleges in Jharkhand from 1 March
आरयू

By

Published : Feb 28, 2021, 8:40 PM IST

रांची:झारखंड में 1 मार्च से कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय को सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है. कोविड-19 के कारण राज्य के सभी विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का काम पिछले 11 महीनों से बंद था. अब सरकार ने कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेज और माइनॉरिटी कॉलेज आते हैं. अभी सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय को कॉलेज खोलने की चिट्ठी नहीं मिली है. चिट्ठी मिलने के बाद दो-तीन दिन का वक्त लगेगा. तब ही सभी कॉलेज खुल पाएंगे.

इसे भी पढे़ं: 1 मार्च से झारखंड के विश्वविद्यालयों में शुरू होगी ऑफलाइन क्लासेस, आरयू में भी दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने कहा कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए कॉलेज खोला जाएगा, आरयू के अंतर्गत 24 पीजी विभाग हैं और इसके साथ-साथ सभी कॉलेजों को पूरी तरह से सेनेटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा, ऐसे यह उम्मीद की जा रही है 4 या 5 मार्च को कॉलेजों और पीजी विभागों में नियमित क्लास की शुरुआत होगी. रांची विश्वविद्यालय में लगभग 30,000 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. पूरी सुरक्षा के साथ क्लास शुरू करने की पहल तभी होगी जब सरकार के तरफ से विश्वविद्यालय और कॉलेज खोलने की अनुमति पत्र मिलेगी.



आरयू का 34वां दीक्षांत समारोह
रांची विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ द्रौपदी मुर्मू ऑनलाइन शामिल होंगी. कोविड-19 का साइड इफेक्ट रांची विश्वविद्यालय के 34वां दीक्षांत समारोह में भी दिखाई देगा. इस बार दीक्षांत समारोह पूरी तरह से बदली बदली सी नजर आएगी. 74 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिसमें 11 मेडल प्रायोजित गोल्ड मेडल होंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम की तैयारी डीन ऑफिस और लीगल स्टडीज सेंटर में हो रही है. इसके बाद सभी टॉपर्स अपने-अपने विभागों में रहेंगे, जहां कुलपति उन्हें पदक और डिग्रियां प्रदान करेंगे. रांची विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में रिम्स से एमबीबीएस पास करने वाली समीक्षा संथालिया को तीन गोल्ड मेडल मिलेगा. वहीं राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू 1 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के नए एचआरडी भवन का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details