रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल पार्टी की चयनित बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि वे विधानसभा में नीचे बैठने के लिए भी तैयार हैं. बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अगर उन्हें सदन में नीचे बैठने की जगह भी देंगे, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल, जेवीएम का बीजेपी में विलय के बाद पार्टी ने बाबूलाल को विधायक दल का नेता तो चुन लिया है, लेकिन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अभी तक इस पर सहमति नहीं मिली है.
पार्टी के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी
बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को बजट सत्र में भाग लेने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्हें उनके विपक्षियों ने एक बार फिर घेर लिया. बाबूलाल मरांडी तो बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष का मुहर अबतक नहीं लग पाया है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सहमति नहीं दी है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह बीजेपी के विधायक दल के नेता हैं, दल की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे. बीजेपी विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर उत्तर स्पीकर को देना है.
स्पीकर जाने क्यों हो रही है परेशानी