झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही किचकिच के बीच बाबूलाल ने कहा- वह जमीन पर बैठने को हैं तैयार, स्पीकर दें निर्देश - Babulal Marandi on Opposition Leader Post

बाबूलाल मरांडी बजट सत्र में भाग लेने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्हें उनके विपक्षियों ने एक बार फिर घेर लिया. बाबूलाल मरांडी तो बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष का मुहर अबतक नहीं लग पाया है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सहमति नहीं दी है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह बीजेपी के विधायक दल के नेता हैं, दल की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे.

Doubt in name of Babulal Marandi on Leader of Opposition in jharkhand assembly
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 28, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:12 PM IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल पार्टी की चयनित बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि वे विधानसभा में नीचे बैठने के लिए भी तैयार हैं. बजट सत्र के पहले दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अगर उन्हें सदन में नीचे बैठने की जगह भी देंगे, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. दरअसल, जेवीएम का बीजेपी में विलय के बाद पार्टी ने बाबूलाल को विधायक दल का नेता तो चुन लिया है, लेकिन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अभी तक इस पर सहमति नहीं मिली है.

देखें पूरी खबर

पार्टी के लिए निभाएंगे जिम्मेदारी

बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को बजट सत्र में भाग लेने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्हें उनके विपक्षियों ने एक बार फिर घेर लिया. बाबूलाल मरांडी तो बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष का मुहर अबतक नहीं लग पाया है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सहमति नहीं दी है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह बीजेपी के विधायक दल के नेता हैं, दल की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे. बीजेपी विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर उत्तर स्पीकर को देना है.

स्पीकर जाने क्यों हो रही है परेशानी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी के विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष के रूप में डिफाइन करने में क्या परेशानी हो रही है, यह तो स्पीकर ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों ने उन्हें नेता चुना है और जो भी दायित्व बनता है, उसको वे निभाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधायकों में इस बात को लेकर रोष स्वाभाविक है और उनकी मांग भी वाजिब है. उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

और पढ़ें-चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, पुलिया निर्माण कार्य में लगे दो मशीनों को जलाया

दलगत भावना से ऊपर उठकर स्पीकर करेंगे फैसला

वहीं, बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदन के अंदर प्रमुख विपक्षी दल के नाते मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी माननीय सदस्यों ने मिलकर के बाबूलाल मरांडी को विधानसभा के विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. इस बाबत स्पीकर को भी जानकारी दे दी गई है और यह उम्मीद की जा रही है कि स्पीकर दलगत भावना से ऊपर उठकर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की अधिसूचना जल्द ही जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी आशान्वित है कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर इस मामले में अपना फैसला लेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details