रांची:राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में साल 2019 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी शमीम अंसारी को रांची पुलिस ने पिठोरिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. मां और बेटी की हत्या का आरोपी शमीम अपने ससुराल में छिपकर रह रहा था. शमीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली के अपरकोचा में भैरो तिग्गा के मकान में किराए पर रहने वाली रेखा तिग्गा और उसकी छह साल की बेटी प्रियांशी तिग्गी की हत्या का फरार चल रहा था.
संबंध तोड़ना चाहता था शमीम
पूछताछ के दौरान आरोपी ने मां और बेटी की हत्या की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि रेखा के पति की मौत के बाद वह उसके साथ लीव इन रिलेशन में पीपरटोली में किराए के मकान में रह रही थी. रेखा के साथ शमीम 2 सालों से लिव इन रिलेशन में रह रहा था. इस दौरान परिवार के लोग शमीम पर यह दबाव डाल रहे थे कि वह रेखा से संबंध तोड़ घर लौट आए. लेकिन रेखा ऐसा होने नहीं दे रही थी, वह उसे संबंध तोड़ने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी. वहीं एलआईसी के पैसे को लेकर रेखा से उसका विवाद चल रहा था. शमीम के अनुसार रेखा से पीछा छुड़ाने के लिए उसने 21 अगस्त 2019 की रात जब रेखा गहरी नींद में सो रही थी.
सोकपीट में डाला था शव
तब वह उसकी छाती पर बैठ गया और मुंह और गला को दबा दिया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसी दौरान रेखा की बेटी प्रियंशी की नींद खुल गई. तब उसने प्रियंशी की भी गला दबा कर उसकी भी हत्या कर दी. उसी रात को मां और बेटी के शव को पास के सोकपीट में डाल दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह रात में ही निकल गया. अगले दिन 22 अगस्त की रात वह फिर वहां पहुंचा और सोकपीट के टैंक का स्लैब हटाकर शव में नमक और सोडा डाल दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.