रांची: चान्हो में डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी. तरंगा गांव के निकट एक घर से दो नाबालिग लड़कों का शव बरामद हुआ है. एक शव खटिया पर और दूसरा फांसी पर लटका मिला. एक शव को फांसी से लटकाकर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई है. दोनों मृतक नाबालिग थे. रांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी.
रांची में दो नाबालिगों की हत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला एक शव
08:36 January 25
रांची में डबल मर्डर
दो नाबालिगों की निर्मम हत्या
मामला चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा गांव का है. जहां जफर चौक के समीप खेत में बनी घर में सो रहे दो नाबालिग की निर्मम हत्या की गई है. मनीष उरांव 12 वर्ष तिरंगा बीट के चौकीदार मंगरु उरांव का पोता था. वहीं दूसरा मृतक गणेश भगत 16 वर्ष शिबू भगत का बेटा था. दोनों को खेत में बने घर में मृत पाए गया है. मनीष का शव घर के अंदर फांसी पर लटका पाया गाया. जबकि गणेश भगत बिस्तर पर मृत पाया गया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
हत्या के मामले की छानबीन
दोनों के शरीर में लाठी डंडे से पीटने के जख्म के निशान पाए गए हैं. वहीं घटनास्थल पर डंडा भी पड़ा मिला है. चान्हो पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों नाबालिग की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. थाना प्रभारी सीधेश्वर कुमार का कहना है कि हत्या के बारे में कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.