झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हिंदपीढ़ी में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान शुरू, 334 घरों और 1591 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई - रांची में कोरोना

रांची अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिससे कि कोरोना के लक्षण वाले संभावित लोगों की पहचान हो सके.

हिंदपीढ़ी में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग अभियान शुरू, 334 घरों और 1591 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई
जांच करते अधिकारी

By

Published : May 1, 2020, 8:38 PM IST

रांचीः वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए पूरे रांची जिले में लॉकडाउन जारी है. इसके अतिरिक्त रांची जिला प्रशासन की ओर से इसके प्रसार को रोकने हेतु विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी रांची लोकेश मिश्रा की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिससे कि कोरोना के लक्षण वाले संभावित लोगों की पहचान हो सके.

जांच करते अधिकारी
हिंदपीढ़ी है राजधानी का सर्वाधिक प्रभावित
गौरतलब है कि जिले के कुछ इलाकों से कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इनमें सर्वाधिक मामले हिंदपीढ़ी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. रांची डीसी महिमापत रे के निदेशानुसार शुक्रवार को पीपी कम्पाउंड क्षेत्र में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिसके लिए 31 मेडिकल टीमों का गठन किया गया था. मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम और सहियाओं को सम्मिलित किया गया था. जिन्होंने घर-घर जा कर लोगों से कोरोना के संभावित लक्षणों के बारे में पूछ ताछ की साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर के जरिए सभी के बॉडी टेंप्रेचर भी की जांच की गई. इस दौरान कुल 334 घरों तक पहुंच कर 1591 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.
एसडीओ खुद कर रहे निगरानी
पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि, कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को देखते हुए सभी क्षेत्रों में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि कोई भी अगर कोरोना का संदिग्ध हो तो उसका सैंपल ले कर जांच के लिए आगे भेजा जा सके और इसके अतिरिक्त प्रसार को भी रोका जा सकता है. जल्द ही पूरे हिंदपीढ़ी क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. एसडीओ के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए जानकारी और साफ-सफाई बरतने की आवश्यकता है. अगर आपके घर तक कोई जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई मेडिकल टीम पूछताछ के लिए पहुंचती है तो उनका सहयोग करें. इससे आप खुद को और दूसरों को भी बचा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग करने हेतु पीपी कंपाउंड के लोगों का शुक्रिया भी किया.
पुलिस की टीम भी थी साथ

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग हिस्सों में मॉनिटरिंग के जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित सदर अस्पताल के वरीय प्रतिनिधियों को लगाया गया था. सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान पूरी प्रक्रिया के दौरान मेडिकल टीम के साथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details