रांचीःझारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर तिथि निर्धारित कर दी है. 12 फरवरी से प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रमाण पत्रों की जांच
जेएसएससी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के लिए नया कार्यक्रम जारी किया गया है. 12 फरवरी से हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों पर सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. 12 से 19 फरवरी को पलामू और 15 फरवरी को देवघर के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. गढ़वा ओर चतरा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच पूर्व निर्धारित तिथि के तहत ही की जानी है. 15 से 17 फरवरी, 22 से 25 फरवरी और 2 से 9 मार्च तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इस जांच प्रक्रिया में उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से तिथि जारी की जा सकती है. इससे पहले भी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक तिथि घोषित की गई थी, लेकिन उस तिथि को रद्द कर नए तरीके से तिथि घोषित की गई है.