झारखंड में सिविल सर्जन समेत 346 चिकित्सकों के तबादले, राजधानी में डॉ. विनोद कुमार देखेंगे व्यवस्था - झारखंड के मेडिकल कॉलेज में नए प्राचार्य
झारखंड में शासन ने सिविल सर्जन समेत 346 चिकित्सकों के तबादले कर दिए हैं. कई जिलों को नए सिविल सर्जन मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, प्राचार्य और चिकित्सक शिक्षक सभी तबादले की चपेट में आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग में तबादले
By
Published : Aug 1, 2021, 8:19 AM IST
|
Updated : Aug 1, 2021, 1:02 PM IST
रांचीः झारखंड में शासन ने शनिवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग में तबादले(transfer in health department) किए हैं. चिकित्सक हों या चिकित्सक शिक्षक, सिविल सर्जन हों या मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक, या प्राचार्य सभी वर्गों में कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी आदेश में विभिन्न जिलों के सिविल सर्जन सहित 346 डॉक्टर का तबादला किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव प्रभुनाथ शर्मा ने देर शाम इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब सभी को निर्धारित अवधि में अपना चार्ज लेना होगा.
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सा शिक्षा संवर्ग में भी बड़े पैमाने पर तबादला किए हैं. इसमें मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, अधीक्षक समेत इस संवर्ग के 16 चिकित्सक इधर से उधर किए गए हैं. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
ये हुए इधर से उधर
क्रम संख्या
नाम
कहां थे
कहां गए
1.
डॉ अरुण कुमार बर्णवास
सह प्राध्यापक, मेडिकल कॉलेज धनबाद
अधीक्षक मेडिकल कॉलेज धनबाद
2.
डॉ केदारनाथ सिंह
अधीक्षक मेडिकल कॉलेज पलामू
प्राचार्य, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर
3.
डॉ अरुण कुमार
सह प्राध्यापक एमजीएम
अधीक्षक, एमजीएम जमशेदपुर
4.
डॉ केके सिंह
सह प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज पलामू
सह प्राध्यपक सर्जरी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर
5.
डॉ अंजना कुमारी
सहायक प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज पलामू
मेडिकल कॉलेज हजारीबाग
6.
डॉ कनकलता पूर्ति
नेत्र रोग ,मेडिकल कॉलेज हजारीबाग
एमजीएम जमशेदपुर
7.
डॉ धनंजय कुमार
मेडिकल कॉलेज पलामू
मेडिकल कॉलेज हजारीबाग
8.
डॉ मो. शहनवाज जफर
मेडिकल कॉलेज दुमका
मेडिकल कॉलेज हजारीबाग
9.
डॉ समरीना कमाल
एमजीएम जमशेदपुर
सदर अस्पताल रांची
10.
डॉ मृगेंद्र कुमार राय
मेडिकल कॉलेज दुमका
मेडिकल कॉलेज हजारीबाग
11.
डॉ नूतन दयाल
मेडिकल कॉलेज पलामू
एमजीएम जमशेदपुर
12.
डॉ प्रियंका हांसदा
एमजीएम जमशेदपुर
मेडिकल कॉलेज धनबाद
13.
डॉ सुनील कुमार
मेडिकल कॉलेज पलामू
मेडिकल कॉलेज धनबाद
14.
डॉ दिवाकर यादव
मेडिकल कॉलेज धनबाद
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज
15.
डॉ सिंह यश प्रकाश
एमजीएम जमशेदपुर
मेडिकल कॉलेज धनबाद
16.
डॉ सुनील कुमार
मेडिकल कॉलेज पलामू
मेडिकल कॉलेज धनबाद
चिकित्सा अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर चिकित्सा अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. अभी तक रांची 1 में कामकाज देख रहे घनश्याम मंजपुरा को अब जामताड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उनके पास पाकुड़ और साहिबगंज का प्रभार भी रहेगा. इधर एक चिकित्साधिकारी के पास तीन जिलों की जिम्मेदारी रहने से कामकाज पर असर पड़ने की संभावना है. इससे आमलोगों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.