रांची: मनरेगा घोटाले में सजायाफ्ता राज्य की पूर्व आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी कानूनी कार्रवाई से राहत भी नहीं मिली है कि पूजा सिंघल अब अपने स्वास्थ्य से परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का थायरॉयड बढ़ा, एमआरआई होना बाकी
दरअसल, पूजा सिंघल को ब्रेन की समस्या हो गई है, जिस वजह से वो सिर दर्द से परेशान हैं. रिम्स के पेइंग वार्ड में पूजा सिंघल का इलाज कर रहे डॉ सुरेंद्र प्रसाद बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से उनके ब्रेन के आर्टरी में कुछ भी ठीक से सप्लाई नहीं हो पा रहा है. इस कारण से दिमाग के कुछ हिस्सों में समस्या देखने को मिल रही है.
डॉक्टरों ने कहा लकवा का भी है खतरा:उन्होंने बताया कि इस तरह की समस्या में मरीज को लकवा मारने का डर होता है. ऐसे में पूजा सिंघल को न्यूरो से जुड़ी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वह राहत महसूस कर सकें. डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के द्वारा दी गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पूजा सिंघल की जो हालत है, उससे उन्हें लकवा की शिकायत हो सकती है, उनके ब्रेन के दाहिने हिस्से में कई समस्याएं देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में पूजा सिंघल की देखरेख की जा रही है. अगर समस्या ज्यादा होती है तो रिम्स प्रबंधन को जानकारी देकर आगे की कार्रवाई या फिर अन्य अस्पताल में इलाज कराने की प्रक्रिया भी की जाएगी.
पूजा सिंघल के ब्रेन में बढ़ती समस्या को देखते हुए उनके इलाज के लिए न्यूरो विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेंद्र प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कार्य विभाग के चिकित्सक और मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों को भी पूजा सिंघल की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों विभाग के चिकित्सक समय-समय पर आकर पूजा सिंघल का रूटीन हेल्थ चेकअप करते रहते हैं.
मई 2022 में ईडी ने किया था पूजा सिंघल को गिरफ्तार:मालूम हो कि मनरेगा घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में पूजा सिंघल के घर पर ईडी की छापेमारी हुई थी, जिसके बाद पूजा सिंघल को वर्ष 2022 के मई महीने में गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके सहयोगी के पास से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. हालांकि जेल जाने के बाद पूजा सिंघल की तबीयत लगातार खराब हो रही है. उन्हें हेल्थ ग्राउंड पर बेल भी दिया गया था. बेल अवधि समाप्त होने के बाद पूजा सिंगल को दोबारा जेल जाना पड़ा, लेकिन जेल जाने के बाद पूजा सिंगल फिर से अस्वस्थ हो गई और उन्हें रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती कराया गया है.