रांची: कोरोना के बाद अब देश में नई वायरस एच3एन2 एक समस्या बनती जा रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में एच3एन2 वायरस के मरीज मिलने के बाद झारखंड में भी इस वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है. जमशेदपुर में एक मरीज की पुष्टि होने के बाद राजधानी रांची के एक अस्पताल में भी एक बच्चे में इस वायरस के इन्फेक्शन को पाया गया. जिसके बाद शहर के सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. एक तरफ नए वायरस का खतरा तो वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम की मार ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है.
राजधानी रांची में बदलते मौसम की वजह से लोग कॉमन इन्फ्लूएंजा से ग्रसित हो रहे हैं. जिसके लक्षण एच3एन2 वायरस से काफी मिलते जुलते हैं. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में जो भी मरीज इलाज कराने रिम्स या अन्य अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनमें सर्दी, खांसी या फिर बुखार सामान्य रूप से सभी मरीज में देखे जा रहे हैं. ऐसे में जिसके लक्षण एच3एन2 वायरस से काफी मिलते हैं. उन्हें तुरंत ही वायरस जांच कराने की सलाह दी जाती है.
रिम्स में एच3एन2 वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड का इंतजाम कर दिया गया है ताकि यदि मरीजों की संख्या बढ़ी तो उन्हें आइसोलेट कर अस्पताल में भर्ती किया जा सके. रिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि झारखंड में एच3एन2 के मरीज डिटेक्ट होने के बाद जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है.